यात्रा व्रतांत 16 अक्टूबर 2018 23 घण्टे 3 लोग 1 कार 770 किमी सरदारशहर से देशनोक से रामदेवरा वापस सरदारशहर ये यात्रा व्रतांत बहुत लंबा होने वाला था क्योंकि यात्रा लम्बी होने वाली थी जो जैसलमेर से तनोट माता तक सोच रखा था ।क्योंकि ये सिर्फ रामदेवरा तक ही गए है तो हम इसे एक भाग में समेट रहे है। इस यात्रा व्रतांत में मैं देशनोक और रामदेवरा के बारे में नही बताऊँगा यहाँ सिर्फ इन जगहों के बारे में बाते होगी।जो इस दोनो जगहों के बारे में नही जानते मेरे ख्याल से उन्हें गूगल सर्च कर लेना चाहिए । ये जितने बड़े ऐतिहासिक धार्मिक स्थल है उस के लिए लिखने बैठू तो पूरा दिन निकल जायेगा । इस लिए गूगल कर लीजिये। हा तो मैं बता रहा था कि हम ने 15 को हम ने तय किया कि रात को 3 बजे चलेगे लेकिन नींद 2 बजे खुल गयी इस लिये नहा कर निकले चूंकि सरदारशहर श्री डू...